KGF 2 OTT Rights Deal: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद रॉकी भाई की चांदी ही चांदी, इतने करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स

KGF Chapter 2 OTT Rights Deal: सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2'  (KGF Chapter 2) ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को छूल चटा दिया है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.

इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में आमिर खान (Aamir Khan) की 'दंगल' को भी पीछे छोड़ दिया है.

अब इस फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

रॉकी भाई यानी का यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई रही है.

साथ ही में मेकर्स ने ओटीटी राइट्स से भी करोड़ों रुपये बटोर लिए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केजीएफ चैप्टर 2' के ओटीटी राइट्स लगभग 320 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो किसी इंडियन फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील साबित हुई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ 2' (KGF 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं में रिलीज होगी.